Wednesday 24 February 2016

आपके सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं

 किसी भरोसेमंद दोस्त या प्रेमीजन से बात करें। मन के गुबार को बाहर निकलने दें, आपके लिए स्थितियां सरल हो जाएंगी। आज घर-परिवार के कई मामलों को सुलझाना होगा। परिवार वालों की अपेक्षाएं सामान्य से कहीं ज्यादा रहेंगी। कामकाज में आप बहुत ही व्यस्त हो सकते हैं। आज किसी को आपकी मदद की जरूरत रहेगी। छोटी-छोटी यात्राओं का योग बनेगा। काम धंधे और निजी मामलों में आप अच्छा और मीठा बोलकर अपने काम करवा ही लेंगे। 

नेगेटिव - मन में दबाव या तनाव हो सकता है। आपके विचारों में उग्रता रहेगी, लेकिन अगर आप अपनी बात पर ज्यादा ही जोर देंगे, तो स्थितियां और खराब हो सकती हैं। पैसों की चिंता आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन आज हो सकता है आपके कुछ काम समय पर न हों। आप समय पर न पहुंच पाने दुखी भी होंगे। कमजोरी का अहसास होगा। कार्यस्थल पर जूनियर आपसे नाराज हो सकते हैं। 
 
लव- लव पार्टनर आपको आर्थिक सहयोग कर सकता है। संबंध मधुर होंगे।

करियर-  व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहें। लेन-देन गुप्त रखें। कानून के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा।

हेल्थ- गले की प्रॉब्लम से परेशान हो सकते हैं। सावधान रहें।

एक रोटी का यह उपाय बांध देता है बुरे ग्रहों को, देता है सौभाग्य का वरदान

roti food items thali
अगर आपका समय ठीक नहीं चल रहा है तथा रोज नई-नई मुसीबतें सामने आ रही हैं। आप चारों तरफ से दुश्मनों से घिरे हुए हैं और कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो यह छोटा सा उपाय आपकी किस्मत को हमेशा के लिए बदल सकता है।
सुबह रोटी बनाते समय एक रोटी अलग से बनाएं। इसे 4 बराबर हिस्सों में बांट लें। इसके बाद चारों टुकड़ों पर कुछ मीठा जैसे गुड़ या चीनी रख दें। इनमें पहला टुकड़ा गाय को खिलाते हुए पितृगणों तथा भगवान से अपनी समस्याओं के निवारण की प्रार्थना करें।
दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें तथा मन ही मन प्रार्थना बोले- यमराज के मार्ग का अनुसरण करने वाले जो श्याम और शबल नाम के कुत्ते हैं, मैं उनके लिए यह अन्न का भाग देता हूं। वे इस बलि (भोजन) को ग्रहण करें।
रोटी का तीसरा हिस्सा कौओं को खिला देना चाहिए तथा मन ही मन कहना चाहिए- पश्चिम, वायव्य, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में रहने वाले जो पुण्यकर्मा कौए हैं, वे मेरी इस दी हुई बलि को ग्रहण करें।
अंत में रोटी के बचे हुए आखिरी हिस्से को भूत-प्रेतों के नाम से किसी चौराहे के एक-तरफ रख दें तथा घर वापस आ जाएं।
इस पूरी क्रिया को करने से सृष्टि की सभी देवशक्तियों को भोग लगता है जिससे वे प्रसन्न होकर आपकी इच्छाएं पूर्ण करने का आशीर्वाद देती है। अगर आपकी कोई समस्या नहीं भी हो तो भी इस उपाय को नियमित रूप से करने पर आपके घर में कभी भी दुर्भाग्य का प्रवेश नहीं हो पाता है तथा जीवन के सभी सुख-आनंद प्राप्त होते है

धन की कमी होती है दूर, मंगलवार के इन उपायों से

धन की कमी होती है दूर, मंगलवार के इन उपायों सेमंगलवार को हनुमानजी के लिए विशेष उपाय करेंगे तो कुंडली के ग्रह दोष दूर हो सकते हैं और धन के कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं और गरीबी दूर हो सकती है। हनुमानजी शिवजी के ही अंशावतार हैं। इसी वजह से हनुमानजी की पूजा से शिवजी, महालक्ष्मी और सभी देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं।
यहां जानिए मंगलवार को कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं.

सितारे आपके वो काम करवाएंगे जो कई दिनों से उलझे या अटके हुए हैं

आपको किसी खास नतीजे का इंतजार रहेगा। परिवार में तालमेल की भावना नए सिरे से स्थापित होगी और इसका सीधा और सकारात्मक असर आपके करियर पर पड़ेगा। इसी तरह आपके ऑफिस की स्थितियों में कुछ परिवर्तन हो सकता है और इससे आपको आगे बढऩे का मौका भी मिल सकता है। बिजनेस करते हैं और पार्टनर से अनबन दूर हो सकती हैं। बिजनेस फिर चल पड़ेगा। दोस्तों से मुलाकात होने के योग हैं और दोस्तों से मिलकर आप बहुत से काम निपटा लेंगे। कुछ नया सीखने या पहले से सीखी हुई किसी चीज को दोहराने का मौका आपको मिल सकता है। आने वाले दिनों में आपको जो कुछ काम करने हैं, उनके बारे में विचार करें। अगर संभव हो तो आज थोड़ा आराम कर लें। काम धंधे पर नए सिरे से ध्यान देंगे और सफल रहेंगे। आज आपकी किस्मत साथ निभाने वाली रहेगी। भाग्योदय हो सकता है। सोचे हुए काम आसानी से पूरे हो  सकते हैं। दोस्तों से मुलाकात होगी। संबंधियों से सहयोग मिलेगा।

Monday 15 February 2016

एसआईटी ने 505 अरब डॉलर कालेधन की जांच डीआरआई को सौंपी

 कालाधन मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने वर्ष 2004 से 2013 के बीच 505 अरब डॉलर गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर भेजे जाने के मामले की जांच राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दी है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि डीआरआई से अमेरिकी अनुसंधान एवं सलाह कंपनी \'ग्लोबल फाइनेंशल इंटीग्रिटी\' (जीएफआई) की उस रिपोर्ट के सत्यापन के लिए कहा गया है, जिसमें बताया गया था कि 2004 से 2013 के बीच 505 अरब डॉलर गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर भेजे गये थे।
एसआईटी ने जीएफआई से विभिन्न देशों को भेजे जाने वाले कालेधन के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर ली है और इसे 08 फरवरी को डीआरआई को सौंप दिया है। निदेशालय से यह बताने को कहा गया है कि ये आंकड़े किस हद तक सही हैं।

इस दिग्गज ने भी विश्व कप से वापस लिया नाम

 वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मार्च में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक और बडा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो तीसरे ऎसे खिलाडी हैं, जिन्होंने विश्व कप टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने बताया है कि केरेन पोलार्ड और सुनिल नरेन के नाम वापस लेने के बाद ब्रावो ने भी टीम से नाम वापस ले लिया है।ब्रावो ने रेड फोर्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता में त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम में शामिल होने के लिए टीम से नाम वापस लिया है। ब्रावो ने डब्ल्यूआईसीबी को एक पत्र में लिखा है कि वे विश्वकप टीम में चुने जाने पर चयनकर्ताओं के शुक्रगुजार हैं, लेकिन वे खेल के बडे प्रारूप में अपने खेल के स्तर को बढाने पर ध्यान देना चाहते हैं।चयनकर्ताओं ने अभी तक ब्रावो के विकल्प की घोषणा नहीं की है। पोलार्ड और नरेन की जगह कार्लोस ब्रेथवेट और ऑफ स्पिनर एशले नर्स को टीम में शामिल किया है।

रूसी कंपनी से भाजपा विधायक ने मांगी रंगदारी?

रूसी कंपनी आईजेड कारटेक्स ने झारखंड में बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.
यह कंपनी धनबाद ज़िले में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की साइट्स पर शावेल मशीनों की आपूर्ति और उनकी मेंटेनेंस का काम कर रही है.
इस संबंध में कोलकाता में रूसी महावाणिज्यदूत (कौंसुल जनरल) ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक चिट्ठी लिख कर मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.
रूसी कौंसुल जनरल इरिना के बारशिकोवा ने 27 जनवरी को यह चिट्ठी लिखी. उन्होंने लिखा है, "विधायक ढुल्लू महतो रूसी कंपनी में 40 लोगों को नौकरी पर रखने और हर महीने तय रकम देने की मांग कर रहे हैं.
उनके नेतृत्व वाले मजदूरों का संगठन आईजेड कारटेक्स कंपनी के विशेषज्ञों को साइट पर जाने से रोक रहा है. यह 23-24 दिसंबर को मॉस्को में हुए करार के विपरीत है." वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने किसी भी तरह की रंगदारी मांगने से इनकार किया है. उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैं आज तक उन लोगों से मिला ही नहीं, तो रंगदारी कैसे मांगूंगा. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं."